पीएम किसान ई-केवाईसी (Photo Credit- Republic World)

अगर आपके भी खाते में किसान सम्मान निधि किश्त आती है तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है। केन्द्र सरकार ने ई-केवाईसी की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल पर इसकी जानकारी साझा की गई है। बता दें, अब लाभार्थी किसान 22 मई 2020 तक अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं। पहले आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 थी।

यह भी पढ़ेंः कट्टरता के कैंसर को उजागर करती ‘द कश्मीर फाइल्स’

पीएम किसान ई-केवाआईसी कैसे पूरा करें (How to complete e-KYC process)

1- सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर क्लिक करें।

2- वेबसाइट के दाहिने तरफ ऊपर e-KYC विकल्प पर क्लिक करें।

PM Kisan e-KYC

3- अपना आधार कार्ड नंबर, कैप्चा कोड लिखकर SEARCH पर क्लिक करें।

4- आधार से लिंक मोबाईल नंबर लिखें।

5- एक OTP आएगा उसे लिखकर ENTER करें।

6- सबसे अंत में SUBMIT करें। आपकी केवाआईसी प्रक्रिया पूरी हुई।

केन्द्र सरकार की तरफ से किसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन किश्त सालभर मे दी जाती है। पीएम किसान की 10वीं किश्त 1 जनवरी 2022 को ट्रांसफर किया गया था।