रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने एक पुराने मामले में बुधवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हें रायगढ़ थाने ले गई है। पुलिस ने अर्नब के घर की तलाशी भी ली। गोस्वामी को अलीबाग में रजिस्टर्ड एक पुराने मामले में हिरासत में लिया गया है।
इस मुद्दे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए इसकी निंदा की उन्होंने लिखा कि “कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने एक बार फिर लोकतंत्र को शर्मसार किया है।”
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रिपब्लिक टीवी और अर्नव गोस्वामी के खिलाफ राज्य की सत्ता दुरुपयोग कर रही है और ये लोकतंत्र के चौथे स्थान पर हमला है।
हे मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को आपातकाल से तुलना करते हुए लिखा कि प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला हुआ है और इसका विरोध होगा।