प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (तस्वीर The Economic Time)

फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर लोग उनको याद कर रहें है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ॠषि कपूर को याद करते हुए ट्वीट किया “बहुआयामी, प्रिय और जीवंत … ये ऋषि कपूर जी थे। वह प्रतिभा का पावरहाउस था। मैं हमेशा सोशल मीडिया पर भी अपनी बातचीत को याद करूंगा। वह फिल्मों और भारत की प्रगति के बारे में भावुक थे। उनके निधन से दुखी। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ऊं शांति।”

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा “दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। वह अपने आप में एक संस्था थे। ऋषि जी का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्हें उनके असाधारण अभिनय कौशल के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ऊं शांति

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ऋषि कपूर के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया “भारतीय सिनेमा के लिए एक और बड़ी क्षति। महान अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से दुखी हूँ । उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ऊं शांति शांति शांति”

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय सिनेमा का कठिन समय बताते हुए ट्वीट किया “भारतीय सिनेमा के लिए यह एक भयानक सप्ताह है, जिसमें एक और महान अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।”