स्रोत: सोशल मीडिया

भारत में बच्चों के लोकप्रिय गेम PUBG को बैन कर दिया गया है। इस चीनी खेल को लेकर बच्चों में जबरदस्त क्रेज था। जिसके बाद शुक्रवार अक्षय कुमार ने ट्वीट करके लिखा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्‍मनिर्भर मूवमेंट को समर्थन करते हुए, ऐक्शन गेम, Fearless And United-Guards FAU-G को पेश करने पर गर्व है। मनोरंजन के अलावा, खिलाड़ी हमारे सैनिकों के बलिदानों के बारे में भी जानेंगे। इसका 20 पर्सेंट नेट रेवेन्‍यू ‘भारत के वीर’ ट्रस्‍ट को डोनेट किया जाएगा।’ साथ में अक्षय ने #FAUG लिखा है।

अपने इस ऐप के बारे में अक्षय कुमार ने कहा, ‘युवाओं के लिए गेमिंग उनके एंटरटेनमेंट का एक जरूरी हिस्‍सा बन गई है। FAU-G के जरिए हम उम्‍मीद करते हैं क‍ि जब वह ये गेम खेलेंगे तो हमारे देश के जवानों के बलिदान के बारे में भी उन्‍हें पता चलेगा।’ इस गेम को अगले महीने यानी अक्‍टूबर में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। ये गेम गूगल प्‍ले स्‍टॉर और एप्‍पल प्‍ले स्‍टॉर दोनों पर लॉन्‍च क‍िया जाएगा।

Leave a Reply