PV Sindhu Won Bronze Medal : भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने आज इतिहास रच दिया। उन्होंने बैंडमिंटन सिंगल में चीनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर ब्राॅन्ज मेडल पर कब्जा किया। सिंधु का यह दूसरा ओलंपिक मेडल है। इससे पहले भी वह ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं। पीवी सिंधु भारत की एक मात्र महिला एथलीट हैं जिन्होंने दूसरा ओलंपिक पदक जीता है। आपको बता दें भारत ने अबतक टोक्यो ओलंपिक में तीन पदक जीतने में सफल रहा है।

Sarkari Naukari Latest Railway Vacancy Update 2021: रेलवे में 1600 से अधिक पदों की वैकेंसी, नहीं देनी होगी परीक्षा, चेक करें डीटेल्स

टोक्यो ओलंपिक में पीवी सिंधु का सफर

पहले मैच में इजरायल के पोलिकारपोवा सेनिया को 2-0 से हराया।

दूसरे मैच में हाॅन्गकाॅन्ग की चेयूंग नगन यि को 2-0 से हराया।

तीसरे मैच में डेन मार्क की मिया ब्लिचफील्ड को 2-0 से हराया।

चौथे मैच में जापान अकाने यामागुची को 2-0 से हराया।

पांचवें मैच में चीनी खिलाड़ी ताई जू यिंग के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

छठें मैच में चीन के बिंग जियाओ को 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता।