शांभवी शुक्ला
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को कोविड वैक्सीन पर सलाह दी है।राहुल ने मोदी सरकार को वैक्सीन की उपलब्धता और उचित वितरण सुनिश्चित करने को कहा है। राहुल की सलाह है कि इन मामलों पर सरकार को अभी से ही रणनीति बना लेनी चाहिए।जिससे कि वैक्सीन देश के सभी लोगों तक पहुंच सके।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर यह सुझाव साझा किया है। उनका कहना है कि भारत कोविड-19 वैक्सीन तैयार करने वाले देशों में से एक होगा। ऐसे में यहां समावेशी रणनीति की जरूरत है। जिससे वैक्सीन की उपलब्धता और उचित वितरण को देशवासियों के लिए किफायती बनाया जा सके।
आपको बता दें कि दुनिया के कई देश समेत भारत में भी कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है। इसके अलावा राहुल कोविड-19 महामारी पर लगातार सरकार की आलोचना करते नज़र आए हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई बार लॉकडाउन जैसे मामलों पर सरकार को सलाह दी है। वहीं कई बार तंज कसते भी नजर आए हैं।