राकेश अस्थाना : फ़ाइल फ़ोटो- विकिपीडिया

कल ही केंद्र सरकार ने सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया था औऱ आज उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। वह अभी नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक का पद संभाल रहे थे।

मालूम हो राकेश अस्थाना गुजरात कैडर  के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं औऱ इन्हें नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशालय का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

अस्थाना को एक तेजतर्रार अधिकारी माना जाता है औऱ इन्होंने ही लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले को पर्दापाश किया था। लोग इन्हें मोदी- शाह का क़रीबी भी मानते हैं इसीलिए 2014 में इन्हें सीबीआई में लाया गया था। परंतु अपने सीनियर अधिकारी व निदेशक आलोक वर्मा से इनकी बात नहीं बनी जिसके कारण वर्मा ने इनके खिलाफ केस दर्ज कराया था औऱ मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था, जिसके कारण सरकार की काफ़ी किरकिरी हुई थी। इसी कारण से सरकार को दोंनो को CBI से हटाना पड़ा था। इसी विवाद के कारण राकेश अस्थाना काम नाम अधिक चर्चा में आया था।

वैसे सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के तौर पर अस्थाना का कार्यकाल 31 जुलाई 2021 तक होगा। इसके बाद भी वह सीबीआई के निदेशक बन सकते हैं।