शांभवी शुक्ला
गाजीपुर।बुधवार की सुबह जिले के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर कोरोना संबंधित सतर्कता में जमकर लापरवाही बरती गई।SBI मेन ब्रांच में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बैंक खुलने से पहले बाहर खड़े ग्राहक ना तो सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं और ना ही कोई मास्क पहने नजर आ रहा है।
बता दें कि बैंक खुलने से 4-5 घंटे पहले ही भीड़ जमा हो जा रही है। इस दौरान न हीं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था है और ना ही कोई इसकी जांच करने वाला है। वहीं लोग लाइनों में एक दूसरे के करीब खड़े पाए जा रहेे हैं।
आपको बता दें कि 4.30 बजे से ही बैंकों में भीड़ बढ़ती जा रही है। जबकि जिला प्रशासन का आदेश है कि लोग 5:00 बजे के बाद ही घर से निकल सकते हैं। किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क के घर से निकलने नहीं दिया जाएगा। इसके साथ सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा।
वहीं बैंक प्रशासन ने भी यह नियम लागू किया है की कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बैंक परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। लेकिन लोगों की लापरवाही बरकरार है। उपभोक्ता खुद ही मौत के मुंह में जाने को तैयार खड़े हैं। बाहर खड़े लोगों से पूछने पर उनका कहना है कि ‘अब जो होगा वह देखा जाएगा।’
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल बुधवार की ही नहीं बल्कि रोज का मामला बन चुका है। ऐसी लापरवाही से यह साफ पता चलता है कि लोगों के अंदर से कोरोना का खौफ खत्म होता जा रहा है। जबकि देश में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।