दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से JEE-NEET परीक्षाएं रद्द करने का अनुरोध किया है। उन्होंने 22 अगस्त को ट्वीट कर कहा, ”JEE-NEET की परीक्षा के नाम पर लाखों छात्रों की जिंदगी से खेल रही है केंद्र सरकार। मेरी केंद्र से विनती है कि पूरे देश में ये दोनों परीक्षाएं तुरंत रद्द करे और इस साल एडमिशन की वैकल्पिक व्यवस्था करे। अभूतपूर्व संकट के इस समय में अभूतपूर्व कदम से ही समाधान निकलेगा।”
उन्होंने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि यह सोच कि केवल NEET-JEE परीक्षा ही एडमिशन का एकमात्र विकल्प है, बेहद संकुचित और व्यावहारिक सोच है।दुनिया भर में शिक्षण संस्थान एडमिशन के नए-नए तरीके अपना रहे हैं। हम भारत में क्यों नहीं कर सकते?बच्चों की जिंदगी प्रवेश परीक्षा के नाम पर दांव पर लगाना कहां की समझदारी है?
इसके साथ ही सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज 21वीं सदी के भारत में हम एक प्रवेश परीक्षा का विकल्प नहीं सोच सकते! यह संभव नहीं है। केवल सरकार की नीयत छात्रों के हित में सोचने की होनी चाहिए NEET-JEEE की जगह सुरक्षित तरीके तो हजार हो सकते हैं।