शांभवी शुक्ला
कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने स्वच्छता का सहारा लिया है।नवरात्रि से एक दिन पहले तक सूबे को साफ और कीटाणु मुक्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार से लेकर अगले शुक्रवार यानि 16 अक्टूबर तक स्वच्छता और सेंटाइजेशन अभियान चलाने के आदेश दिए हैं।
इसके तहत सभी स्कूलों,अस्पतालों,सरकारी कार्यालयों को साफ कर सैनेटाइज करने की तैयारी है।सूबे में यह काम आज से शुरू कर दिया गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर बीते रात उच्च स्तरीय बैठक भी की
उनके अनुसार प्रयागराज,मेरठ,वाराणसी, गौतमबुद्ध नगर,गाज़ियाबाद में अधिक ध्यान देने की जरुरत है।इसके अलावा खाद्यान्नों को इकट्ठा करने के लिए गोदामों के निर्माण पर भी ध्यान देने को कहा।