नींबू की कीमत (lemon price today)

नींबू जो कभी सब्जी के साथ दुकानदार फ्री में दे देते थे, आजकल उसी नींबू के भाव बढ़े हुए हैं। बाजार में किलो नींबू सेब और अनार से भी महंगा बिक रहा है। मोजूदा समय में कई जगह 250 रुपये के पार नींबू का भाव पहुंच गया है। यही वजह है कि नींबू कि चोरी की कई खबरें उत्तर प्रदेश से आ रही हैं। अब नीबू के बगीचे के मालिक खुद इसकी सुरक्षा करने पर मजबूर हैं।

यह भी पढ़ेंः Indian Railways News: रेलवे ने नियमों में किया बदलाव, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

बिठूर के पास नींबू के कई बगीचे हैं। पिछले दिनों यहां 15000 से ज्यादा नींबू चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत पुलिस से भी कई गई है। लेकिन अब बगीचों के मालिक खुद इसकी सुरक्षा कर रहे हैं। रात-दिन लाठी-बांस के जरिए लोग अपने बगीचों की सुरक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Amarnath Yatra Registration Process: घर बैठे करिए अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन, स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा प्रोसेस

सिर्फ नींबू ही नहीं बाजार में सब्जियों के भाव भी बढ़े हैं। इस मौसम में मिलने वाली सब्जियों के दाम में 5 से 10 प्रतिशत तक का इजाफा देखा जा रहा है। पेट्रोल-डीजल के अलावा सीएनजी की बढ़ी कीमतों ने पहले ही आम-आदमी का दिवाला निकाल का रखा है।