स्रोत: ANI

अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार तड़के डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जमकर बवाल किया। हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी सीनेट में घुसे, यहां कब्जे की कोशिश की और हंगामा किया। अभी वाशिंगटन में हिंसा थम गई है, कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी निंदा करते हुए ट्वीट किया “वाशिंगटन डीसी में दंगे और हिंसा की खबरें देखकर दुखी हूं। व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता का हस्तांतरण जारी रहना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोधी के माध्यम से वितरित नहीं होने दिया जा सकता।

वाशिंगटन पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को हुई इस हिंसा में कुल चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें से एक महिला की मौत पुलिस की गोली से हुई है। जब पूरे इलाके को खाली करवाया गया तो ट्रंप समर्थकों के पास बंदूकों के अलावा अन्य खतरनाक चीजें भी मौजूद थीं। अमेरिका के वाशिंगटन में हिंसा के बाद पब्लिक इमरजेंसी लगा दी गई है। वाशिंगटन के मेयर के मुताबिक, इमरजेंसी को 15 दिन के लिए बढ़ाया गया है।