प्रशांत शर्मा
कोरोना महामारी के चलते मनोरंजन जगत से एक और बुरी ख़बर आयी है। कई बॉलीवुड स्टार्स की मैनेजर रह चुकी दिशा सालियान का निधन हो गया है। दिशा ने सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा समेत कई स्टार्स के साथ काम किया था।
अभी तक दिशा की मौत के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है मगर खबरों द्वारा बताया जा रहा है कि सोमवार रात को मलाड में अपनी बिल्डिंग की 14वीं मंज़िल की छत से कूदकर दिशा ने जान दी है। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और अभी भी मौत का कारण जानने के लिए मामले की जांच की जा रही है।
वरुण शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दिशा के साथ एक तस्वीर शेयर करके दुख उनके निधन का जताया है। वरुण ने लिखा- मुझे शब्द नहीं मिल रहे। नि:शब्द हूं। सुन्न हो गया हूं। यह बिल्कुल असली नहीं लगता। इतनी सारी यादें हैं। कितनी अच्छी इंसान थी और एक अच्छी दोस्त भी। हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट रहती थी। जिससे भी मिलती थीं, उसके लिए एक नेकी का रवैया रहता था। तुम्हारी बहुत याद आएगी। मुझे यक़ीन नहीं हो रहा दिशा, तुम चली गयीं। इतनी जल्दी चली गयीं।
वरुण की पोस्ट पर सोनाक्षी सिन्हा, मौनी रॉय, हुमा कुरैशी, मनजोत सिंह, आकांक्षा पुरी समेत इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों ने अफ़सोस ज़ाहिर किया है। मनोरंजन इंडस्ट्री से इस वक़्त लगातार बुरी ख़बरें आ रही हैं।
दिशा ने जाने माने बॉलीवुड कलाकार वरुण शर्मा के साथ लगभग एक साल तक काम किया था। खबरों के मुताबिक, कॉमेडियन भारती सिंह और एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन के साथ भी दिशा काम कर चुकी थीं। उनके निधन के बाद कई स्टार्स दुखी हैं।