अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन के बाद पूरा देश शोकाकुल है। देश में विभिन्न-विभिन्न जगत के लोग, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
निधन से कुछ दिन पहले इरफान खान ने लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए प्रवासी मजदूरों के लिए दिनभर का व्रत रखा था। 9 अप्रैल 2020 को ट्वीटर पर एक पोस्टर साझा किया। पोस्टर का कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा था,
“मैं इसका समर्थन करता हूं क्योंकि मेरा मानना है कि हमें जड़ों से बदलाव करने की जरूरत है।”
I support this because I believe we need to change from the roots#gramsevasangha #oneworld pic.twitter.com/ecgY9v4wud
— Irrfan (@irrfank) April 9, 2020
पोस्टर में उनकी तस्वीर थी और पोस्टर में लिखा था कि हमने प्रवासी मजदूरों के साथ जो किया है, उसके लिए पश्चाताप करना है। 10 अप्रैल 2020 को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक, मैं Friday fast का समर्थन करता हूं।
गौरतलब है कि विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। इस मुश्किल समय ने दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी और बढ़ा दी हैं। ऐसे मुश्किल समय में मजदूरों की मदद के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज लोग सामने आए थे, उन्हीं में से एक इरफान खान भी थे।
इरफान खान 10 अप्रैल 2020 को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक व्रत रखे थे। इसके जरिए वो अपने प्रशंसकों को व्रत रखने की भी अपील किए थे। वो उन दिनों बीमारी से जूझ रहे थे। इरफान खान के इस मुहिम को लोगों ने काफी सराहा भी था।
हाल ही में इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। फिल्म में करीना कपूर और राधिका मदान भी नजर आई। साथ में दीपक डोबरियाल और डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में नज़र आए हैं। फिल्म को उनके प्रशंसकों और समीक्षकों ने काफी सराहा।