Aaj Ka Rashifal (आज का राशिफल) photo- indiatv

ज्योतिर्विद विदुषी वारीधि

Aaj Ka Rashifal: 18 जून 2022 को शुक्र का राशि परिवर्तन वृषभ राशि में वृषभ राशि में शुक्र स्व राशि के होते हैं जिससे सभी को विशेष फलों की प्राप्ति होगी। शुक्र का यह गोचर 13 जुलाई 2022 तक रहेंगे।

मेष राशि – मेष राशि वाले जातकों के लिए शुक्र द्वितीयेश व सप्तमेश होकर द्वितीय भाव में गोचर करेंगे जिससे धन संचय के क्षेत्र में विशेष सफलता मिलेगी वाणी में प्रभाव उत्पन्न होगा उत्तम खानपान के अवसर प्राप्त होंगे व्यापार व्यवसाय में विशेष लाभ की प्राप्ति होगी।

वृषभ राशि – वृषभ राशि वाले जातकों के लिए शुक्र लग्नेश व षष्ठेश गोचर करेंगे जिससे निसंदेह उत्तम फलों की होगी दौरान जो कुछ भी समस्याएं आपके सामने आ रही थी उन सभी समस्याओं से निजात मिलेगी व्यक्तित्व में आकर्षण उत्पन्न होगा, व्यापार में उत्तम लाभ होगा जीवन साथी के साथ उत्तम समय व्यतीत करेंगे सामाजिक संबंधों से लाभ होगा।

मिथुन राशि – मिथुन राशि वाले जातकों के लिए पंचमेश व द्वादशेश होकर द्वादश भाव में गोचर करेंगे जिससे विद्या बुद्धि के क्षेत्र में उन्नति होगी तथा मनोरंजन के लिए पर्यटन भी करेंगे इस दौरान सुख सुविधा की वस्तुओं पर धन खर्च होगा, विदेश यात्रा के योग बनेंगे, तामसी खान पान से बचें।

कर्क राशि – कर्क राशि वाले जातकों के लिए शुक्र चतुर्थेश व एकादशी होकर एकादश भाव में गोचर करेंगे जिससे व्यापार व्यवसाय के क्षेत्र में उन्नति होगी भूमि भवन वाहन के सुखों में वृद्धि होगी लाभ के एक से अधिक मार्ग प्रशस्त होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ सुखद समय व्यतित होगा। माता का सुख प्राप्त होगा।

सिंह राशि – सिंह राशि वाले जाट को के लिए शुक्र तृतीय शब्द व दशमेश पोकर दशम भाव में गोचर करेंगे जिससे कार्य स्थल पर उत्साह का माहौल बना रहेगा व्यापारी वर्ग को विशेष धन का लाभ होगा तथा नए व्यापार प्रारंभ करने की योजना बनेगी, सफल व्यपारिक यात्राएं होंगी।

कन्या राशि- कन्या राशि वाले जातकों के लिए शुक्र द्वितीयेश व नवमेश होकर नवम भाव में गोचर करेंगे जिससे भाग्य में अपार वृद्धि होगी बिगड़े कार्य भाग्य के बल पर बनेंगे तथा पराक्रम में वृद्धि होगी धर्म कर्म दान पुण्य में रुचि बढ़ेगी, संचित धन का लाभ होगा। व्यर्थ के विवाद से बचें, नया कार्य प्रारंभ करने के लिए उत्तम समय है।

तुला राशि – तुला राशि वाले जातकों के लिए शुक्र लग्नेश व अष्टमेश होकर अष्टम भाव में करेंगे जिससे भोग विलास में रुचि बढ़ेगी, धन का आकस्मिक लाभ व हानि दोनों होने की संभावना रहेगी, मूत्र मार्ग के रोग होंगे, व्यक्तित्व में प्रभाव व आकर्षण की वृद्धि होगी।

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए शुक्र सप्तमेश व द्वादशेश होकर सप्तम भाव में गोचर करेंगे जो कि अत्यंत उत्तम फल देने वाला रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में विशेष लाभ होगा, व्यापारिक यात्राएं होंगी तथा मनोरंजन के लिए कहीं घूमने की योजना बनेगी, इस दौरान जीवन साथी के साथ मधुर संबंध रहेगा तथा उत्तम समय व्यतीत होगा, धन का लाभ होगा। आकर्षण बढ़ेगा।

धनु राशि – धनु राशि वाले जातक शुक्र षष्ठेश व एकादशी होकर सद्भावना गोचर करेंगे जिससे रोग में वृद्धि होगी तथा शरीर में आलस्य महसूस होगा इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर विशेष सतर्क रहें, धन का लाभ होगा, विदेश यात्रा का योग बनेगा। धन का खर्च भी अधिक रहेगा।

मकर राशि – मकर राशि वाले के लिए पंचमी व दशमेश होकर पंचम भाव में गोचर करेंगे जिससे विद्या बुद्धि के क्षेत्र में विशेष सफलता मिलेगी नौकरी पेशा लोगों के लिए यह गोचर उत्तम रहेगा साथ ही व्यापारी वर्ग के लिए धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होंगे, पेट जन्य रोग होंगे। विवाह के योग बनेंगे।

कुम्भ राशि – कुंभ राशि वाले जातकों के लिए शुक्र चतुर्थेश व नवमेश होकर चतुर्थ भाव में गोचर करेंगे, चतुर्थ भाव में शुक्र दिग्बली होते हैं, जिससे उत्तम फल प्राप्त होंगे। भवन के सौन्दर्यीकरण के योग बनेंगे, नया वाहन, नया भवन लेने के योग बनेंगे। परिवार के साथ सुखद समय व्यतित होगा, मित्रों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा।

मीन राशि – मीन राशि वाले जातकों के लिए शुक्र तृतीयेश व अष्टमेश होकर तृतीय भाव में गोचर करेंगे जिससे कुछ संघर्षों से सुख की प्राप्ति होगी, दाम्पत्य जीवन में थोड़ी परेशानी रहेगी, भाई बहनों से सुख प्राप्त होगा साथ ही कुछ मनमुटाव भी रहेगा, आकस्मिक घटना के योग रहेंगे।

ज्योतिर्विद विदुषी वारीधि – संपर्क सूत्र – 9453453222