Loksabha Chunav 2024: भाजपा की फ़ायर ब्रांड नेता और महाराष्ट्र से सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) एक बार फिर से चर्चा में हैं। नवनीत राणा पार्टी का प्रचार करने के लिए तेलंगाना (Telangana) गई थीं। जहां उन्होंने ओवैसी भाइयों (Owaisi Brother) को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस 15 सेकेंड के लिए हटा ली जाए तब ना तो बड़े भाई का पता चलेगा और ना ही छोटे भाई का। बता दें, भाजपा की फ़ायर ब्रांड नेता नवनीत राणा तेलंगाना के हैदराबाद में बीजेपी कैंडिडेट माधवी लता (Madhavi Lata) का प्रचार करने गई थी।
क्या कहा है नवनीत राणा ने? (Navnnet Rana Viral Speech)
नवनीत राणा ने मंच से कहा, ‘उनके छोटे भाई ने कहा कि अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा ली जाए तो हम दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं। मैं उनको बताना चाहती हूँ कि अगर पुलिस 15 सेकेंड के लिए हटा ली जाए तब ना तो बड़े भाई और ना ही छोटे भाई का पता चलेगा कि वो कहां चले गए।’
नवनीत राणा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया है। ‘एक्स’ पर उन्होंने वीडियो के साथ ओवैसी भाइयों को भी टैग किया है।
ओवैसी के ख़िलाफ़ बीजेपी ने माधवी लता को है उतारा
हैदराबाद की लोकसभा सीट लम्बे समय ओवैसी परिवार के पास है। इस बार बीजेपी ने माधवी लता को अपना कैंडिडेट बनाया है। माधवी लता काफ़ी आक्रमक प्रचार कर रही हैं। बीजेपी के कई बड़े नेता उनके लिए जनसभा कर चुके हैं।
हाल ही में उनका एक वीडियो काफ़ी वायरल हुआ था। इस वीडियों में वो धनुष–बाण चलाते हुए नज़र आई थी। जिसको लेकर काफ़ी विवाद मचा था।
कौन हैं बीजेपी कैंडिडेट माधवी लता? (Who is Madhavi Lata)
डॉ माधवी लता विरंची हॉस्पिटल की चेयरपर्सन हैं। वो एक भरतनाट्यम् डांसर भी हैं। लम्बे समय से माधवी लता अपने ट्रस्ट के ज़रिए हेल्थकेयर और शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही हैं।
15 सेकंद लगेगा @AkbarOwaisi_MIM @asadowaisi pic.twitter.com/TfEmWhvArX
— Navnit Ravi Rana (Modi Ka Parivar) (@navneetravirana) May 8, 2024