ज्योतिर्विद विदुषी वारिधि
Mansoon Updates: 22 जून 2022 को सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन आर्द्रा नक्षत्र में हो रहा है, आर्द्रा राहु का एक नक्षत्र है जिसका अर्थ होता है नमी इस नक्षत्र में जब सूर्य का प्रवेश हो जाता है तब देश में अच्छी बारिश की संभावना बनती है जब सूर्य और चंद्रमा दोनों आर्द्रा नक्षत्र में आ जाते हैं ऐसी स्थिति में बाढ़ आने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं यदि सूर्य का गोचर आर्द्रा नक्षत्र में देरी से होता है तो बारिश भी देरी से होती है तथा यदि आर्द्रा नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश जल्दी हो जाता है तब ऐसी स्थिति में मानसून भी जल्दी आता है।
संपर्क सूत्र – 9453453222