IPL 2024: कल आईपीएल के मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SunRisers Hyderabad) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को 10 विकेटों से हरा दिया। इस करारी हार के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के प्ले–ऑफ में पहुँचने की संभावनाओं को तगड़ा झटका लगा है। इस करारी हार के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) काफ़ी नाराज़ नज़र आए। उन्होंने अपनी नाराज़गी कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के सामने व्यक्त की।
यह भी पढ़ेंः ’15 सेकेंड लगेगा….’ हैदराबाद में BJP नेता नवनीत राणा का विवादित बयान! देखें – VIDEO
संजीव गोयनका से फैंस हुए नाराज़
जिस अंदाज में संजीव गोयनका, केएल राहुल से बात कर रहे थे उससे क्रिकेट फैंस काफ़ी नाराज़ नज़र आ रहे है। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट्स को अगर देखें तो ज़्यादातर क्रिकेट फैंस का मानना है कि संजीव गोयनका को इस तरह से क्रिकेट मैदान पर केएल राहुल के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए थी।
सोशल मीडिया एक्स पर आशीष नाम के यूज़र ने लिखा, ”यह पूरी तरह से गैरपेशेवर व्यवहार है और इसे किसी तरह से स्वीकार्य नहीं किया जा सकता है।’’
Unprofessional and unacceptable behaviour of Goenka with talented #KLRahul pic.twitter.com/iDWVtjiSpt
— Ashish (@error040290) May 9, 2024
हैदराबाद ने 10 विकटों से हराया
बुधवार को खेले गए आईपीएल के इस मुक़ाबले में हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकटों से हराया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुक़सान पर 165 रन बनाए थे। जिसे सनराइजर्स हैदराबाद ने बिना विकेट गँवाए 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तेज़ फिफ्टी लगाई।
केएल राहुल की बैटिंग सवालों के घेरे में
केएल राहुल टी20 में अपनी स्लो बल्लेबाज़ी की वजह से लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं। हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में भी वो 33 गेंद पर 87 की स्ट्राइक रेट्स से 29 रन ही बना पाए थे। बता दें, केएल राहुल को इस बार के टी20 वर्ल्ड–कप टीम में भी नहीं रखा गया है।