IPL 2022 (आईपीएल 2022) photo credit- inside sport

IPL Updates 2022 : आईपीएल अपने दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। टीमें क्वालिफाई करने के लिए के प्रयास कर रही हैं। फाइनल (IPL Final 2022) कब और कहां खेला जाएगा इसको लेकर BCCI की तरफ से ऐलान कर दिया गया है। टाॅप की दो टीमें क्वालीफायर मैच खेलेंगी, वहीं लीग स्टेज में तीसरे और चौथी नंबर की टीमें एक दूसरे के खिलाफ पहला एलिमिनेटर मैच खेलेंगी। इस मैच को जीती हुई टीम और पहला क्वालीफाइर हारने वाली टीम के बीच दूसरा क्वालीफाइर मैच खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम पहला क्वालीफाइर मैच जीतने के वाली टीम के बीच 29 मई को फाइनल मैच होगा।

IPL 2022 (आईपीएल 2022)

यह भी पढ़ेंः Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आज से देना होगा टोल-टैक्स, चेक करें रेट लिस्ट

यहां होंगे आईपीएल के आखिरी मैच। 

BBCI के सचिव जय शाह ने ऐलान किया कि आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा। वहीं, क्वालीफायर एक और एलिमिनेटर मैच कोलकाता (Kolkata) के ईडेन गार्डेन (Eden Garden) के मैदान पर खेला जाएगा। आइए जानते हैं क्या है पूरा शेड्यूल –

यह भी पढ़ेंः Railway News Updates: यात्री गण कृपया ध्यान दें, इस दिन हड़ताल पर जा रहे हैं स्टेशन मास्टर! सफर पर पड़ेगा असर 

तारीखमैचमैदान
24 मईक्वालीफायर-1कोलकाता
25 मईएलिमिनेटरकोलकाता
27 मईक्वालीफायर -2अहमदाबाद
29 मईफाइनलअहमदाबाद

 

IPL 2022 (आईपीएल 2022)

इस बार 10 टीमें खेल रही हैं मैच ? 

आईपीएल के इस सीजन मेें दो नई टीमें खेल रही हैं। जिस वजह से इस बार के फार्मेट में भी कुछ बदलाव देखने को मिला है। सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पांच-पांच का ये ग्रुप तय बनाया गया है। अपने ग्रुप में मौजूद टीमों के खिलाफ हर एक टीम दो बार मैच खेलेगी। वहीं सामने वाले समूह में मौजूद में टीमों के खिलाफ सिर्फ एक-एक मैच होगा।

यह भी पढ़ेंः Sara Tendulkar : सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर को तलाश है एक व्यक्ति की, ये होनी चाहिए योग्यता