सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar)

Sara Tendulkar : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) एक वीडियोग्राफर और एडिटर की तलाश रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है। जिसमें सारा लिखती हैं कि एक फ्रीलांसर वीडियोग्राफर और एडिटर की तलाश है। जाॅब लोकेशन लंदन या मुंबई रहेगी। इच्छुक व्यक्ति ईमेल पर अपना वर्क प्रोफाइल भेज सकते हैं। बता दें, सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।

यह भी पढ़ेंः LIC IPO latest Updates: प्राइस बैंड सहित जानें एलआईसी आईपीओ से जुड़ी सभी अहम बातें, स्टेप बाय स्टेप समझें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

क्रिकेटर शुभमल गिल के साथ जुड़ चुका है नाम!

युवा भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल में गुजरात टायटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ सारा तेंदुलकर का नाम जुड़ चुका है। कई मौकों पर दोनों को एक दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए देखा गया है। हालांकि अब इस बात की चर्चा जोरों पर है कि दोनों लोग फिलहाल संपर्क में नहीं हैं।

सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar)

हिंदी सिनेमा (बाॅलीवुड) मेें डेब्यू कर सकती हैं सारा तेंदुलकर 

लंदन से ग्रेजुएशन करने वाली सचिन तेंदुलकर की लाडली बाॅलीवुड में भी डेब्यू कर सकती हैं। सारा तेंदुलकर को कई मौकों अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करते हुए देखा गया है। सारा हाल ही में मुंबई इंडियंस के एक मैच में स्टेडियम आई थी। तब उनके लुक को लेकर काफी चर्चा हुई थी। बता दें, उस मैच में सारा तेंदुलकर चश्मा पहनकर आई थी।

सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar)