एलआईसी आईपीओ (LIC IPO news Update) Photo- India.com

LIC IPO latest Updates: आखिरकार निवेशकों का लम्बा इंतजार खत्म हुआ। 4 मई को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। निवेशकों के पास 9 मई तक का इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने का मौका रहेगा। अगर आप भी एलआईसी के आईपीओ में दिलचस्पी है रख रहे हैं तो आइए कई जरुरी बातों का ध्यान रखना होगा। आइए एक-एक करके समझते हैं एलआईसी आईपीओ सेे जुड़ी काम की बातें, साथ ही जानते हैं कि कैसे कोई निवेशक अप्लाई कर सकेगा? क्या है उसका पूरा प्रोसेस-

यह भी पढ़ेंः UP News Updates: उत्तर प्रदेश मेें बढ़ने जा रहा है बसों का किराया? जान लीजिए मंत्री का दयाशंकर सिंह का जवाब

एलआईसी आईपीओ से जुड़ी काम की बातें- 

सरकार की तरफ से एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये के बीच रखा गया है। सरकार इस आईपीओ के जरिए 21000 करोड़ रुपये इकट्ठा करना चाह रही है। इसके बदले सरकार 2.5% हिस्सेदारी बेचेगी। अगर आप के पास एलआईसी की पाॅलिसी है तो आप को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट मिलेगी। एक निवेशक कम से कम एक और अधिकतम 14 लाॅट के लिए आवेदन कर सकता है। वहीं, अगर आप एलआईसी के कर्मचारी हैं या रिटेल इंवेस्टर्स हैं तो आपको 40 रुपये की छूट प्रति शेयर मिलेगी। बता दें, एलआईसी 17 मई को शेयर बाजार में लिस्ट होगी।

यह भी पढ़ेंः Indian Railways News: रेलवे ने नियमों में किया बदलाव, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

कैसे कर सकेंगे आवेदन- (How to Apply Lic IPO)

अगर आपके पास एलआईसी की पाॅलिसी है तो आपको पैन कार्ड से उसे लिंक करना होगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपका इसका अतिरिक्त लाभ नहीं मिलेगा। आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

–सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग के जरिए लाॅगइन करना होगा।

— Investment सेक्शन पर आपको IPO या e-IPO पर क्लिक करना होगा।

— इसके बाद डिपाॅजटरी डीटेल्स और बैंक अकाउंट डीटेल्स देने होंगे।

— इसके बाद आपका वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

— Invest in IPO सेक्शन पर क्लिक करें, जहां आपको कंपनी सिलेक्ट करनी होगी।

— सभी टर्म एंड कंडीशन्स ध्यान से पढ़कर Apply Now पर क्लिक करें।