उत्तर प्रदेश में SI की परीक्षा जिन भी छात्रों ने दिया था उन सभी के लिए खुशखबरी है। गुरुवार देर रात परिक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 36 से अधिक छात्र इस लिखित परीक्षा में पास हुए हैंं। अब इन सभी छात्रों का फिजिकल टेस्ट के साथ डाॅक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा। बता दें, उत्तर प्रदेश पुलिस बोर्ड और प्रोन्नति बोर्ड में कुल 9534 पदों के लिए छात्रों ने आवेदन किया था। इन सभा कि परिक्षाएं 54 पालियों में आयोजित की गई थी।
यह भी पढ़ेंः UP News Updates: उत्तर प्रदेश मेें बढ़ने जा रहा है बसों का किराया? जान लीजिए मंत्री का दयाशंकर सिंह का जवाब
यहां चेक करें लिखित परीक्षा का परिणाम
छात्र http://uppbpb.gov.in/ पर जाकर अपना परिक्षा का परिणाम देख सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल 25 से डाॅक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पुलिस मुख्यालयों पर शुरु हो सकती है। ऐसे जिन छात्रों ने भी लिखित परीक्षा पास कर लिया है उन्हें अब फिजिकल टेस्ट की तैयारी शुरु कर देनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt Ranbir Kapoor Weeding Photos: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
कितना गया है कट ऑफ?
सामान्य छात्रों के लिए कट ऑफ 302, EWS छात्रों के लिए 285, ओबीसी छात्रों के लिए कटऑफ- 287 , एससी- 260 और एसटी 223 रहा है।