लाउडस्पीकर (loudspeaker)

UP News Update: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Sarkar) लाउडस्पीकर को लेकर काफी सख्त है। सरकार की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर (Loud Speakar) बजाना है तो नियमों का पालन करना होगा। सरकार के एक्शन में आने के बाद अबतक 10 हजार से अधिक लाउडस्पीकर अबतक धार्मिक स्थल से उतारे जा चुके हैं। वही, 30 हजार से अधिक लाउडस्पीकर की आवाज कम की जा चुकी है। कई जगह लोगों ने खुद ही लाउजस्पीकर उतार लिया।

यह भी पढ़ेंः BHU News Update : रोजा इफ्तार कार्यक्रम पर BHU में घमासान! अक्रोशित छात्र बोले इसे JNU नहीं बनने देंगे

क्या है नियम? 

सरकार की तरफ से स्पष्ट किया चुका है कि धार्मिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज उस कैंपस के बाहर नहीं जानी चाहिए। यानी मंदिर हो या मस्जिद आवाज परिसर के अंदर रहनी चाहिए। वहीं, अगर नया लाउडस्पीकर लगाना है तो हाईकोर्ट के दिशा-निर्देश क पालन करना होगा। जिन जिलों में कमिश्नरेट की सुविधा है वहां के लोगों को सहायक पुलिस उपायुक्त से परमिशन लेनी होगी। और जहां ये सुविधा लागू नहीं है वहां के लोगों को पुलिस अधिक्षक से परमिशन लेनी होगी।

यह भी पढ़ेंः Sara Tendulkar : सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर को तलाश है एक व्यक्ति की, ये होनी चाहिए योग्यता

30 अप्रैल तक देनी होगी रिपोर्ट 

साल 2018 में कोर्ट की तरफ से एक आदेश जारी किया गया था। अब योगी सरकार इस आदेश को लागू। करवाने में जुटी है। सरकार की तरफ से सभी जिलों से 30 अप्रैल तक इसपर रिपोर्ट भी मांगी गई है। राज्य के एडीजी लाॅ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के अनुसार लोग खुद ही इस नियम को मान रहें हैं। कहीं भी इसके लिए बल का प्रयोग नहीं करना पड़ रहा है।