power cut (बिजली) photo- India TV

Delhi News Today: पूरा देश इस समय भीषण गर्मी से जूझ रहा है। जिस वजह से देश में बिजली की मांग बढ़ गई है। कोयले की किल्लत की वजह से डिमांड और सप्लाई चेन प्रभावित हुई है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट के जरिए टेंशन बढ़ा दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘देश भर में बिजली की भारी समस्या हो रही है। अभी तक दिल्ली में हम लोग किसी तरह से मैनेज किए हुए हैं। पूरे भारत में स्थिति बेहद गंभीर है। हम सबको मिलकर जल्द ही इसका समाधान निकालना होगा। इस समस्या से निपटने के लिए त्वरित ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है।’ अब इस पूरे मसले पर NTPC का जवाब आया है।

यह भी पढ़ेंः LIC IPO latest Updates: प्राइस बैंड सहित जानें एलआईसी आईपीओ से जुड़ी सभी अहम बातें, स्टेप बाय स्टेप समझें अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस

क्या कहा है NTPC ने?

NTPC की तरफ से कहा गया है कि उनके दोनो संयत्रों पर पर्याप्त कोयला है। बिजली की सप्लाई निर्बाध रुप से होती रहेगी। NPTC ने कहा है कि ऊंचाहार और दादरी स्टेशन अपनी 100 प्रतिशत की क्षमता के साथ काम कर रहें हैं। बता दें, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिजली की जरुरत 6000 मेगावाट को क्राॅस कर गई है।  यह भी पढ़ेंः BHU News Update : रोजा इफ्तार कार्यक्रम पर BHU में घमासान! अक्रोशित छात्र बोले इसे JNU नहीं बनने देंगे

रेलवे ने कैंसिल कर दी कई ट्रेन

कोयले की आपूर्ति समय से होती रहे इसके लिए रेलवे की तरफ से कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे की कोशिश है कि समय से कोयला बिजली सयंत्रों तक पहुंचता रहे इसके लिए ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। देश के कई राज्य इस समय बिजली के संकट से जूझ रहे हैं।