Asaduddin Owaisi: अपने भाषणों को लेकर चर्चा में रहने वाले हैदराबाद से सांसद और AIMIM मुखिया असुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) शुक्रवार को रमजान (Ramdan 2022) के महीने के आखिरी शुक्रवार को नमाज अदा करने के बाद के भावुक हो गए। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। लोग फोन करके कह रहे हैं कि ओवैसी अन्याय हो रहा है। मैं उनको कहता हूं सब्र करो, हिम्मत नहीं हारना है।
यह भी पढ़ेंः Delhi News Today: अंधेरे में डूब जाएगी दिल्ली? अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के बाद NTPC का आया जवाब
अपने इस भाषण के दौरान ओवैसी की आखें नम हो गई थी। उन्होने खरगौन और जहांगीरपुरी की घटना का भी जिक्र किया। लोगों से कहा कि उतार चढ़ाव आएंगे, लेकिन हर एक मुश्किल का सामना डटकर करना होगा। बता दें, पिछले दिनों जब जहांगीरपुरी में दिल्ली एमसीडी के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया था। तब भी ओवेसी काफी नाराज थे। और वो खुद वहां लोगों से मिलने गए थे।
भाजपा सहित सभी दलों पर साधते रहते हैं निशाना
औवैसी पहले भी कई बार यह आरोप लगा चुके हैं कि एकतरफा कार्रवाई हो रही। औवेसी अपने भाषणों में भाजपा शासित राज्यों में मुस्लिमों के खिलाफ हो रही घटनाओँ के लिए आड़े हाथ लेते रहे हैं। जबकि अन्य विपक्षी दलों पर मुस्लिमों के छल करने का आरोप लगाते रहते हैं।