सर्व विद्या की राजधानी बनारस स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में रोजा इफ्तार कार्यक्रम के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। आज यानी वृहस्पतिवार को आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यलाय में हनुमान चालीसा का पाठ किया और कुलपति के खिलाफ प्रदर्शन किया। बता दें, BHU के कुलपति सुधीर जैन बुधवार को कैंपस में ही एक रोजा इफ्तार के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जिसके बाद से ही छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Sara Tendulkar : सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर को तलाश है एक व्यक्ति की, ये होनी चाहिए योग्यता
क्या है पूरा मामला?
बुधवार को महिला महाविद्यालय में एक रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कुलपति सुधीर जैन के साथ विश्वविद्यालय के कई अन्य अधिकारी भी शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम की तस्वीर बाहर आते ही विश्विद्यालय के छात्र प्रदर्शन करने लगे। छात्रों के बढ़ते विरोध के बीच विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि यह पुरानी परंपरा है।

प्रदर्शन कर रहे छात्र क्या कह रहे हैं?
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि यह नई परंपरा शुरु की जा रही है। हम बीएचयू को जेएनयू नहीं बनने देंगे। बता दें, आक्रोशित छात्र पहले ही कुलपति आवास के बाहर पुतला दहन कर चुके हैं।
पूर्व में आयोजित रोज़ा इफ्तार में शामिल कुलपतिगण की तस्वीरें। विश्वविद्यालय में दशकों पहले रोज़ा इफ्तार के आयोजन की शुरुआत हुई थी।
तस्वीरेंः वर्ष 2010, 2013 तथा 2014 की हैं, जब तत्कालीन कुलपतिगण ने इफ्तार में शिरकत की थी। @VCofficeBHU @EduMinOfIndia @ugc_india https://t.co/5Flf6cnomB pic.twitter.com/XyDiqOUUpl— BHU Official (@bhupro) April 28, 2022