UP News Updates: उत्तर प्रदेश परिवहन का हाल किसी से छुपा नहीं है। स्थिति पहले के मुकाबले और खराब ही होती जा रही है। ऐसे में अब उसका हाल सुधारने की जिम्मेदारी योगी सरकार (Yogi Sarakar) में दयाशंकर सिंह (Daya Shankar singh) को मिली हुई है। दया शंकर सिंह ने हाल ही में बसों का निरीक्षण भी किया था। जिसके बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया कि उत्तर प्रदेश परिवहन का किराया बढ़ने वाला है। अब इस पर मंत्री दयाशंकर सिंह (Daya Shankar singh BJP) की भी सफाई आ गई है। उन्होंने कहा कि किराया बढ़ाने का ना तो कोई फैसला हुआ है और ना ही कोई प्रस्ताव आया है।
यह भी पढ़ेंः Alia Bhatt Ranbir Kapoor Weeding Photos: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम
आगे बढ़ेगा किराया?
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किराये को लेकर जो कहा है उससे साफ है कि भविष्य में किराया बढ़ सकता है। दयाशंकर सिंह ने 14 अप्रैल को अपने बयान में कहा कि निगम 60 रुपये पर जब तेल बिक रहा था तब जितना किराया लेता था आज भी उतना ही किराया वसूलता है। जबकि तेल का रेट तब से लेकर अब तक 40 रुपये से अधिक बढ़ गया है। यानी इशारों में ही सही लेकिन मंत्री ने अपना दर्द सबके सामने रख दिया। मंत्री की दलील सुनकर साफ है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम जल्द ही किराये पर कोई बडा़ फैसला कर सकता है।
यह भी पढ़ेंः Indian Railways News: रेलवे ने नियमों में किया बदलाव, यात्रियों को मिली बड़ी राहत
घाटे में है परिवहन विभाग
नए मंत्री बने दयाशंकर सिंह ये बताना भी नहीं भूले कि परिवहन विभाग घाटे में चल रहा है। इसके बावजूद भी सभी कर्मचारियों का किराया समय पर भुगतान किया जाता है। परिवहन विभाग को सरकार कि तरफ से भी कोई सहयोग नहीं मिलता इसके बावजूद भी नई बसों का भी संचालन किया जाता है।