purvanchal expressway (पूर्वाचंल एक्सप्रेस-वे)

Purvanchal Expressway: अगर आप अभी तक बिना किसी खर्च के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अपनी गाड़ी से सफर कर रहे थे। तो एक मई से आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी। यानी आज से आपको पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सफर करने के लिए टोल देना होगा। आइए जानते हैं कि किस गाड़ी पर कितना टोल देना होगा?

यह भी पढ़ेंः Railway News Updates: यात्री गण कृपया ध्यान दें, इस दिन हड़ताल पर जा रहे हैं स्टेशन मास्टर! सफर पर पड़ेगा असर

कितना लगेगा टोल-टैक्स? 

लखनऊ से गाजीपुर तक का अगर सफर करते हैं तो आपको कार, जीप, वैन या हल्के वाहन के लिए – 675 रुपये देने होंगे।

अगर आप अपनी कार (चार पहिया) से सफर कर रहे हैं तो 2.45 रुपये प्रति किलोमीटर खर्च करना होगा।

मिनी बस के लिए 1065 रुपये और ट्रक के लिए 2145 रुपये खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़ेंः BHU News Update : रोजा इफ्तार कार्यक्रम पर BHU में घमासान! अक्रोशित छात्र बोले इसे JNU नहीं बनने देंगे

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 340 किलोमीटर का है। चुनाव से पहले इसका उद्घाटन किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। लेकिन 30 अप्रैल तक इस सड़क पर मुफ्त में सफर किया जा रहा था। लेकिन अब टोल टैक्स देना होगा। बता दें, इस सड़क पर कुल 13 टोल प्लाजा बनाया गया है। जिसमें 11 एंट्री और एग्जिट प्वाइंट है।