हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलाें के मद्देनजर बडा़ कदम उठाया है। अब पंजाब की तरह हरियाणा में भी सप्ताहांत पर लॉकडाउन लागू रहेेगा। इसके तहत राज्य में शनिवार और रविवार को दुकानें और कार्यालय बंद रहेंगे। इस दाैरान सिर्फ आवश्यक जरूरत वाली वस्तुओं की दुकानें खुलेंगी।
इस फैसले को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि वैज्ञानिक तौर पर तो अब तक ऐसा किसी ने नहीं कहा कि लॉकडाउन 2 दिन का या सुबह शाम का होता है। अगर लॉक डाउन है तो कम से कम 10-15 दिन का होना चाहिए तब उसका असर होता है।
उन्होंने यह भी कहा कि ये तो मुझे लगता है कि ये लॉकडाउन लोगों को दिखाने के लिए है कि हमने 2 दिन का लॉकडाउन किया है बाकी दिन में कोरोनावायरस नहीं होता।