आशीष मिश्रा

मेष-मध्यान्ह बाद स्थिति में स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से सुधार शुरू हो जाएगा। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। विद्यार्थियों के लिए लिखने-पढ़ने का समय है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। अच्‍छे चलते रहेंगे। दोपहर तक मध्‍यम है। दोपहर के बाद उत्‍तम स्थिति शुरू हो जाएगी। मान-सम्‍मान के प्रति जरूर थोड़ा सतर्क रहें। बाकी सब ठीक है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

वृषभ-मिलीजुली स्थिति है। कोई भी आवश्‍यक कार्य दोपहर तक निपटा लें। दोपहर के बाद स्थितियां थोड़ी प्रतिकूल दिख रही हैं। ध्‍यान देकर चलें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल ही रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी मध्‍यम समय है। प्रेम की स्थिति आपकी ठीक चल रही है। निर्णय लेने की क्षमता आपकी अच्‍छी दिख रही है। मां भगवती की शरण में बने रहें। सब ठीक हो जाएगा।

मिथुन-स्थिति सुधार की ओर है। आनंददायक जीवन गुजरेगा। रोजी रोजगार में तरक्‍की करेंगे। डिस्‍टर्बेंस आपकी जिंदगी से कम हो जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। धन की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। फिर भी ठीक ठाक चलेंगे। कोई संक्रमण या विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍धों में कोई दिक्‍कत न होने पाए इसका ध्‍यान रखें। व्‍यवसाय ठीक चलता रहेगा।

कर्क-थोड़ा डिस्‍टर्बेंस रहेगा जीवन में। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक कहा जाएगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। लगभग आपकी सारी स्थिति सही चल रही है। कुछ विरोधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। हालांकि कर नहीं पाएंगे।

सिंह-कलहकारी स्थिति बन रही है। अपनों से, घर में थोड़ी कलह हो सकती है। इस पर ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है। प्रेम की स्थिति पिछले कुछ समय से बिल्‍कुल ठीक नहीं चल रही है। फिर भी आप बहुत कोशिश कर रहे हैं, चीजों को अच्‍छे से निभाने की। यह रंग भी लाएगा। व्‍यवसाय आपका सही चलता रहेगा। शनिदेव की अराधना करें।

कन्‍या-अपनों से तू-तू,मैं-मैं से बचें। रोजी-रोजगार के क्षेत्र में आप निरंतर प्रयास कर रहे हैं। यह प्रयास आपको सफलता भी दिलाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक ठाक है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। एक डर सा बना रहता है हमेशा। इसके अलावा चीजें ठीक हैं। व्‍यवसायिक स्थिति रुक-रुक कर बहुत ज्‍यादा नहीं तो मध्‍यम गति से आपका काम चलता रहेगा। नीली वस्‍तु पास रखें।

तुला-सार्थक प्रयास चलता रहता है आपके जीवन में हमेशा। चीजों को बैलेंस करने के चक्‍कर में आप हमेशा रहते हैं और कर भी ले जाते हैं। कभी-कभी बाहरी दुनिया से आपको बहुत आशीर्वाद,स्‍नेह,प्‍यार मिलता है। कुछ घरेलू चीजें कभी-कभी परेशान करती हैं फिर भी आप उनमें सामन्‍जस्‍य बैठा लेते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार शनै: शनै: चलता रहेगा

वृश्चिक-विजय पाना आपकी निशानी है। विजय पाते जा रहे हैं। हर दृष्टिकोण से। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में थोड़ी दिक्‍कत जरूर रहेगी लेकिन आप विजय पा लेंगे। प्रेम में थोड़ी विपरीत परिस्थितियां हैं लेकिन आगे चलकर ठीक हो जाएगा। व्‍यवसाय आपका ठीक चल रहा है। मां भगवती की शरण में बने रहें।

धनु-स्थिति दोपहर के बाद से सही हो जाएगी। तब तक थोड़ा चिंतित रहेंगे। खर्च को लेकर परेशान रहेंगे। आप बोलते कम हैं लेकिन आपमें कर्मठता, सकारात्‍मकता, उर्जा भरी पड़ी है। चीजें ठीक दिख रही हैं। आप अच्‍छा कर ले जाएंगे। बस अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। ऊपर वाले, उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिलने लगा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम,व्‍यापार तीनों धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगा है। सब ठीक हो जाएगा। बजरंग बाण का पाठ करते रहें।

मकर-मेहनतकश व्‍यक्ति हैं आप। परिश्रम करने की आदत है। विजयी होंगे। बिल्‍कुल परेशान न हों। निवेश रोक दें। भय पर काबू करें। कुछ अनिष्‍ट नहीं होने वाला है। मां भगवती की शरण में बनें रहें। मां काली की अराधना करें। प्रेम और संतान पक्ष पर गहरा चिंतन करके आगे बढ़ें। बाकी व्‍यापार आपका सुधर जाएगा।

कुंभ-आपकी आदत हो जानी चाहिए कि जल्‍दी कुछ नहीं मिलता है लेकिन जो मिलता है वो मिल जाता है। बिल्‍कुल परेशान न हों। अच्‍छा चलता रहेगा। कोई परेशानी की बात नहीं है। धन की कमी नहीं होगी। सिर्फ स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम से भी पूरा-पूरा सहयोग मिल रहा है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-जैसी जरूरत होती है उस प्रकार का आकार-प्रकार बना लेते हैं आप। होशियार व्‍यक्ति हैं। बहुत तेज चलने वाले व्‍यक्ति हैं। सिर्फ स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी सारी चीजें धीरे-धीरे चलती जा रही हैं। भाग्‍य साथ दे रहा है। सरकारी तंत्र भी आपके साथ खड़ा हो जाएगा। सब कुछ ठीक हो जाएगा। प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा है। हनुमान जी की शरण में बने रहें।