आशीष मिश्रा

मेष-आर्थिक मामलों को लेकर आपके मन में कष्ट हो सकता है. धन से जुड़ी चीजों में आपको थोड़ा अपने आपको संभाल कर चलना है. लोन से जुड़े मसले को लेकर आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं. कहीं से आर्थिक उम्मीद की है आपने तो वो आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है.

वृषभ-छोटी बातों को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है. आपको मन में किसी प्रकार की दुविधा आ सकती है. इस समय किसी भी व्यक्ति विशेष पर बहुत विश्वास न करें. छोटी बातें दिल को ठेस पहुंचा सकती हैं.

मिथुन-आर्थिक तौर पर उन्नति करने के लिए कोई न कोई अवसर आपको मिलेगा – या तो सोशल मीडिया द्वारा या फिर कोई पुराना फंसा हुआ पैसा आपको मिलेगा या फिर परिवार के सदस्यों द्वारा आर्थिक मदद आपको मिलेगी .ये समय आपकी अर्थव्यवस्था सुधारने का है.

कर्क-आर्थिक तौर पर मजबूती आप महसूस करेंगे. किसी प्रकार की चिंता चल रही थी या दुविधा चल रही थी, जो आपके लिए परेशानी का कारण थी वो अब खत्म हो जाएगी. आपकी तमाम परेशानियां अर्थव्यवस्था को लेकर आज के दिन खत्म होगी.

सिंह-जीवन के कई मसले जो अटके हुए चल रहे थे आज के दिन उन्हीं मसलों को सुलझाने का है. आज आप जीवन में स्थिरता महसूस करेंगे. आज के दिन ज्यादा कुछ बदलेगा नहीं, स्थिति सामान्य रहेगी.

कन्या-आज के दिन पिता या पिता तुल्य व्यक्ति से आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा. आपको उच्च अधिकारी या फिर बॉस से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आपमें एक अलग नियंत्रण एक अलग तेज रहेगा.

तुला-आज के दिन अधूरे कार्य पूर्ण करने का है. घर या मकान से जुड़ी समस्याएं आपकी दूर होंगी, वहीं जो लोग अविवाहित हैं उनकी बात विवाह तक जाएगी. कोई न कोई प्रस्ताव आएगा. मन में अलग खुशी बनी रहेगी.

वृश्चिक-अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना आपके लिए बेहद आवश्यक है. किसी महिला द्वारा कुछ ऐसी बात बोली जाएगी, जो आपके दिल को ठेस पहुंचा सकती है. छोटी बातों का विरोध हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण लाना आपके लिए बेहद आवश्यक है.

धनु-बहुत दिनों से किसी प्रस्ताव की परीक्षा कर रहे थे तो समझ लीजिए आज का दिन आपकी प्रतीक्षा का अंत होगा. कोई न कोई ऐसा प्रस्ताव या मौका जीवन लेकर आ रहा है जो कि आपके दिन में उत्साह बढ़ा देगा. बहुत दिनों से रुकी इच्छाएं पूर्ण होंगी.

मकर-नए विचारों से स्पष्टता आएगी. जीवन में किस प्रकार आगे बढ़ना है, कोई नया आइडिया आपके जीवन को सहारा देगा. वहीं एक नई विचारधारा द्वारा आप कुछ नया शुरू करना चाहते हैं , वो आपके लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा . किसी बात को मन तक न लगाएं .छोटी-छोटी बातों को आप नजरअंदाज करना सीखें.

कुंभ-कुछ नया शुरू करना चाहते हैं, तो आज का दिन उसके लिए सबसे सही है. आपकी मनचाही इच्छाओं की पूर्ति होगी. भविष्य के निर्माण के लिए जो कुछ प्लान करना चाहते हैं, आगे बढ़ने के लिए आप तैयारी करना चाहते हैं, आज के दिन को आप उसके सदुपयोग में लाएं.

मीन-आज का दिन आपको एक अच्छी खबर और लाभ देगा. किसी प्रियजन से आपका संपर्क होगा. साथ ही साथ मन में अलग खुशी, एक अलग उत्साह बना रहेगा. जीवन में आप नवीनता महसूस करेंगे.