अमेठी, शादी

यूँ तो शादियों में आजकल डीजे आम हो गया है। लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए कि एक शादी ऐसी भी है जहां डीजे बजाने के कारण मौलवी ने निकाह पढ़ने से ही इनकार कर दिया है। चौंकिए मत! ऐसा ही मामला अमेठी के जगदीशपुर में सामने आया है। जहां लड़की बिना निकाह पढ़े ही ससुराल के लिए विदा हो गई।

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार यूपी के अमेठी ज़िले के जगदीशपुर के हारीमऊ गाँव में जब शबाना की शादी में डीजे के साथ बराती पहुँचे तो मौलवी ने शादी करवाने से इनकार कर दिया। मौलवी का कहना था कि कुछ ही हफ़्ते पहले तय हुआ था कि शादियों में डीजे नहीं बजेगा। अगर कोई बजाता है तो उसका निकाह नहीं पढ़ा जाएगा। साथ ही डीजे बजाने वाले परिवार से हर्जाना वसुला जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः दिसंबर का पहला हफ़्ता इन 3 राशियों के लिए होगा शानदार, काटेंगे मौज

बिना खाना खाए हुए विदा हुई बारात 

रिपोर्ट के अनुसार शबाना की शादी में ना तो निकाह पढ़ा गया और ना ही किसी बराती ने खाना खाया। लड़की के परिवार वालों का कहना था कि मौलवी मनमानी कर रहे थे। उन्होंने पहले निकाह पढ़ने पर सहमति जताई थी। लेकिन बाद में अपना फ़ैसला पलट दिए। अंत में बराती बिना खाना खाए ही दुल्हन का विदा करा कर वापस ले गए।