केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया जिसमें कोविड-19 का टीका मुफ्त में उपलब्ध कराने का वादा किया गया है।
उन्होंने कहा बिहार में सरकार बनने के बाद प्रदेश के हर नागरिक को वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी।
विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी के घोषणा पत्र में कोरोना वैक्सीन को शामिल करना ‘राजनीति का पतन’ करार दिया है।
जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने कहा कि वैक्सीन पर जिस तरह से बोला गया है वह गलत है, चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। क्या बिहार में वैक्सीन मिलेगी, देश में नहीं मिलेगी।