सुमन

कांग्रेस ने शुरू किया ‘स्पीक अप फॉर जॉब्स’ अभियान।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया के माध्यम से ‘स्पीक अप फॉर जॉब्स’ अभियान शुरू किया है जिस पर पार्टी के नेता राहुल गांधी ने ट्वीटर पर वीडियो और हैशटैग साझा करते हुए कहा कि “मोदी सरकार की नीतियों ने करोड़ो नौकरियां छीनी है, युवाओं के भविष्य को कुचल दिया है। सरकार तक उनकी आवाज पहुँचायें। वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “बढ़ते निजीकारण, सरकारी खर्चे में कटौती और भाजपा सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के चलते आज नौकरियों पर सबसे बड़ा खतरा है। सरकार ने मौजूद नौकरियों में भर्तियों को रोक रखा है। हमको देश के भविष्य के लिए बोलना होगा। मैं बोल रही हु, आप भी बोलिये।”


ट्वीटर पर साझा किये वीडियो में कांग्रेस ने कहा कि ‘केंद्र सरकार को बेरोजगारों और गरीब परिवारों को 12 महीनों के नकद प्रतिमाह 6,000 हज़ार रुपये दे, सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण व नौकरियों में कटौती करना बन्द करें, केन्द्र सरकार के 10,000 से अधिक खाली पदों को भरे, और साथ ही केंद्र सरकार को लघु और मध्यम उद्दोगों का समर्थन करना चाहिए ।गौरतलब है कि कांग्रेस शुरू से ही मजबूत विपक्ष की भूमिका में नज़र आती रही है।