झारखंड के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें कुछ दिन से बुखार था, जिसके बाद शनिवार को उन्होंने कोरोना की जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बादल पत्रलेख ने खुद को होम आइसोलेशन में रखा है।
मंत्री बादल पिछली कैबिनेट की बैठक के बाद से ही होम क्वारंटाइन हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने कल कोरोना जांच कराया, आज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सभी से अपील की है कि हाल के दिनों में जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आए हो, वे कोरोना की जांच अवश्य करा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की जंग को हम सभी जागरुकता के माध्यम से ही जीत सकते हैं।