देश में अनलाक-4 को लेकर गृहमंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। इस बीच बसपा सुप्रीमों मायावती ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गृहमंत्रालय के फ़ैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया,”केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना प्रकोप से निपटने के लिए देश भर में लाॅकडाउन/अनलाॅक की एक सामान्य नीति बनाकर उसे हर राज्य में लागू करने का स्वागत, जो कि बीएसपी की शुरू से ही यह माँग थी। इससे कोरोना की आड़ में राजनीति की संभावना को विराम लगेगा व जनता को ज्यादा सुविधा भी होगी।”
केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना प्रकोप से निपटने के लिए देश भर में लाॅकडाउन/अनलाॅक की एक सामान्य नीति बनाकर उसे हर राज्य में लागू करने का स्वागत, जो कि बीएसपी की शुरू से ही यह माँग थी। इससे कोरोना की आड़ में राजनीति की संभावना को विराम लगेगा व जनता को ज्यादा सुविधा भी होगी।
— Mayawati (@Mayawati) August 30, 2020