कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने अपने बयान पर सफ़ाई दी है। उन्होंने इमरान प्रतापगढ़ी के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा कि “ANI ने मुझसे ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान पर प्रतिक्रिया पूछी थी जिसके जवाब में मेरे मुँह से सचिन पायलट का नाम निकल गया। ये सहज मानवीय भूल और ज़बान फिसलने की मामला है। सचिन पायलट ख़ुद ही कह चुके हैं कि वे बीजेपी में नहीं जा रहे। वे अब भी कांग्रेस का हिस्सा हैं।⁦” इसके पहले उन्होंने बयान दिया था कि “सचिन पायलट अब BJP में है।” यह बयान ऐसे समय में आया था जब जयपुर में विधायक दल की मीटिंग चल रही है। हालांकि सचिन पायलट पहले ही कह चुके हैं कि वो भारतीय जनता पार्टी में नहीं जाएंगे। लेकिन कल उनकी टीम द्वारा दिए गए बयान में कहा गया था कि गहलोत सरकार अल्पमत में है। और उनके पास 30 विधायकों का समर्थन है।

आज चल रही मीटिंग में सचिन पायलट के नहीं पहुंचने पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पर से हटाया जा सकता है। और उनकी जगह अशोक गहलोत अपने किसी खास आदमी को पार्टी अध्यक्ष बना सकते हैं।

देर रात कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर दावा किया है कि गहलोत सरकार सुरक्षित है और उन्हें 109 विधायकों ने अपना समर्थन दिया है। इस राजनीतिक खींचतान के बीच भाजपा नेता ओम माथुर ने कहा कि अगर मौका मिला तो BJP सरकार बनाएगी। ओम माथुर के अलावा कोई बड़ा भाजपा नेता पूरे प्रकरण पर कुछ नहीं बोल रहें हैं।