स्रोत: ANI

शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर कोरोना वैक्सीन के नाम पर भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।’ अब ये नई घोषणा है कि ‘तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे।’

बीजेपी ने बिहार में सरकार बनने पर सभी को मुफ्त वैक्सीन देने का वादा किया है। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा, ‘जहां बीजेपी की सरकारें नहीं हैं क्या वहां वैक्सीन नहीं मिलेगी? इस बात को देश के पीएम मोदी के साथ ही जे. पी. नड्डा और डॉक्टर हर्षवर्धन को स्पष्ट करना चाहिए।’
शिवसेना के नेता ने कहा, ‘स्कूल में बचपन में पढ़ाया जाता था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। अब ये नई घोषणा है कि तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे। इस प्रकार से देश में कोई राजनीतिक दल भेदभाव करेगा। पहले देश को जात-धर्म के नाम पर बांटा गया और अब वैक्सीन के नाम पर बांटा जाएगा।’