स्रोत - ANI

भाजपा नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने आज बिहार चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली की। भाषण की शुरुआत में ही अमित शाह ने कहा कि इस रैली का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है भाजपा जन संवाद में, जनसंपर्क में विश्वास रखती है यह रैली कोरोना के खिलाफ जंग के लिए लोगों को जोड़ने के लिए है।

बिहार लोकतंत्र का बिगुल फूंकाता है

अमित शाह ने कहा कि बिहार की भूमि से सबसे पहले दुनिया का लोकतंत्र का अनुभव है। यहीं से महान मगध साम्राज्य की नींव डाली गई जिस ने अफगानिस्तान से लंका तक अखंड भारत के सपने को साकार किया है।
महावीर और बुद्ध, चंद्रगुप्त और चाणक्य की इस भूमि ने इस भारत का नेतृत्व किया है जब कभी भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों से खिलवाड़ हुआ है तब – तब बिहार से ही बिगुल बजा है। और तो और 1975 में आपातकाल के दौरान जब इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र का गला घोंटा तो बिहार ने जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में आंदोलन करके लोकतंत्र को बहाल किया था।
अमित शाह ने कहा कि इस रैली का बिहार के लोगों ने थाली बजाकर स्वागत किया है मुझे अच्छा लगा कि देर सवेर उन्होंने मोदी जी की अपील को माना और कोरोना के खिलाफ थाली बजाकर जंग से जुड़ गए।
अमित शाह ने बताया कि आजादी के बाद सरकारों ने पूर्वी भारत से मुंह मोड़ लिया जिसके कारण पूर्वी भारत पिछड़ गया परंतु मोदी जी ने 6 साल में करोड़ों गरीबों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया। जिसका सबसे ज्यादा फायदा बिहार, बंगाल, उड़ीसा और उत्तर-पूर्व के लोगों को पहुंचा है। वही जब मोदी सरकार ने कहा कि हम गरीबों के लिए काम करेंगे तब कुछ लोगों ने कहा कि इंदिरा जी ने भी गरीबी हटाने की बात की थी और गरीबी हटाओ का जोर शोर से डंका पीटा था परंतु इंदिरा चली गई गरीबी वहीं रह गई उन्हें मालूम नहीं था यहां मोदी जी हैं जो बोलते हैं वह करते हैं।

अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि पीएम मोदी की सरकार 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना भारत के तहत मुफ्त बीमा दे चुकी है। एक करोड़ लोग मुफ्त में अपना इलाज भी करा चुके हैं। उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ महिलाओं को मुफ्त सेलंडन मिला है जिससे बीमारी की शिकार हो रही महिलाएं इससे मुक्त हुई है। 2.5 करोड़ लोगों को सौभाग्य योजना के तहत बिजली पहुंचाई गई है आजादी के 70 साल बाद भी 20 हजार लोगों के घर में अंधेरा था लाल टेल जलानी पढ़ती थी लेकिन अब लालटेन का जमाना चला गया है।

वही एक जमाना था जब हमारी सीमाओं के अंदर घुसकर कोई भी छेड़खानी करता था और जवानों का सिर काट लिया जाता था और दिल्ली में उफ्फ तक नहीं होती थी। हमारे समय में उड़ी हुआ, पुलवामा हुआ। मोदी सरकार ने कुछ ही दिनों में सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए घर में घुसकर मारा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माना गया है कि अमेरिका और इजरायल के बाद कोई देश अपनी सीमा की रक्षा को सक्षम है तो वह भारत है।

मोदीजी ने महत्वपूर्ण मसलों पर काम किया
भारत में कई मसले ऐसे थे जिन्हें 70 साल से कोई छूता नहीं था 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 और 35A को खत्म करके कश्मीर को हमेशा के लिए भारत से जोड़ने का काम किया है। आज बच्चा बच्चा इस पर गर्व करता है कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है, यह केवल नारा नहीं था इसे हमारी सरकार ने सच करके दिखाया। इतने सालों से तीन तलाक का मुद्दा अटका हुआ था परंतु मोदी जी ने सच करके दिखाया। जिसके जरिए करोड़ो मुस्लिम महिलाओं को सम्मान से जीने का हक मिला। साथ ही राम जन्मभूमि मंदिर का रास्ता भी साफ कर दिया।

जनता कर्फ्यू इतिहास में लिखा जाएगा
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पूरे देश की जनता को एकजुट करके जनता कर्फ्यू को सफल बनाया गया जो भारत के इतिहास में लिखा जाएगा। वही मोदी जी ने एकजुट होकर डॉक्टर्स, कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए थाली व दिया जलवा कर एकता की मिसाल कायम करी है। यही वजह है कि दुनिया के आंकड़े देखते हैं तो 130 करोड़ की आबादी वाले देश को सुरक्षित पाते हैं कई सर्वे हुए कोई कहता है कि 84% लोग मोदी जी की सराहना करते हैं तो किसी सर्वे में 94% लोग पसंद करते हैं 130 करोड़ लोग मोदी जी के साथ हैं।

वही विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी जी हमेशा कहते थे कि किसानों का कर्ज माफ करो, 10 साल उनकी सरकार रही थी, तो वो दावा करते हैं कि करीब 3 करोड़ किसानों का 60 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया। लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है वह सबको पता है।
अमित शाह ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार के जंगल राज्य से जनता तक पहुंचाया है मुझे खुशी है कि बिहार की जनता इस बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व को चुनेगी। एनडीए इस बार भी दो तिहाई बहुमत के साथ जीतेगी।