पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर कहा कि एक राजनीतिक दल दुर्गा पूजा के बारे में अफवाहें फैला रहा है। बनर्जी ने कहा कि अब तक इस मामले पर हमारी कोई बैठक नहीं हुई है।

ममता बनर्जी ने कहा कि यह साबित करके दिखाएं कि बंगाल सरकार ने कहा है कि दुर्गा पूजा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर यह साबित हो गया तो मैं लोगों के सामने 101 बार उठक-बैठक करूंगी।