सोशल मीडिया

शांभवी शुक्ला

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ट्वीटर कर बयान साझा किया। श्वेता ने पोस्ट करते हुए कहा कि ‘भगवान हमारे साथ हैं।’ बीते ढाई महीने से चल रहे इस मामले में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय रही हैं।

वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी पोस्ट साझा कर रिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा कि आप अपनी किस्मत अपने कर्मों से तय करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो जैसा करेगा उसे वैसा ही भुगतना पड़ेगा।

वहीं एलजेपी नेता चिराग पासवान ने भी अपनी प्रतिक्रिया साझा की। चिराग पासवान ने इस गिरफ्तारी का समर्थन और स्वागत किया। इसके अलावा बिहार के डीजेपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी सत्य की जीत बताई। उन्होंने कहा आगे आगे देखिए होता है क्या।

बड़ी हस्तियों की प्रतिक्रिया के बाद सुशांत सिंह राजपूत, रिया गिरफ्तार, सत्यमेव जयते, सॉरी बाबू, ड्रग एंगल और सुशांत से जुड़े करीब 16 टर्म्स सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्रेंडिंग कर रहे हैं।