आशीष मिश्रा
मेष-आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आप दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहेंगे द्य ऑफिस में आज आपको नयी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसके बारे में आप सीनियर से विचार-विमर्श कर सकते हैं। पारिवारिक समस्याओं को दूर करने के लिए घर के सभी सदस्यों की राय जरुर लें। आज काम आपके मन मुताबिक पूरे होने पर जीवनसाथी आपसे खुश होगा। बिजनेस में भारी लाभ होने की उम्मीद है। सुबह उठकर जॉगिंग पर जाने से आप दिनभर खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। सूर्य देवता को जल अर्पित करें, आपके सारे काम सफल होंगे’।
वृषभ-आज आपका दिन बहुत ही उत्तम रहेगा। किसी जरुरी काम को पूरा करने में आ रही अड़चने आज दूर हो जाएंगी। आज किसी ऐसे मित्र की मदद करेंगे, जो भविष्य में आपकी मदद कर सकता है। आपके बिजनेस पर विरोधियों की नजर रहेगी। सकारात्मक रहते हुए सतर्क रहें। कई दिनों से रूपये-पैसों में आ रही दिक्कतें खत्म होंगी। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। लवमेट के लिए आज का दिन बेहतरीन है, उन्हें ईयर रिंग गिफ्ट मिल सकते हैं, इससे आपके रिश्ते मजबूत होंगे। मंदिर में लाल चुनरी दान करें, काम में सफलता मिलेगी।’
मिथुन-आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज किसी भी नए कार्य को करने के लिए पहले उस पर सोच-विचार कर लें, उसके बाद ही फैसला लें। इस राशि के लवमेट के लिए दिन अच्छा है घर पर शादी की बातचीत हो सकती हैंद्य स्टूडेंट्स को पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे। आज बिजनेस के सिलसिले में विदेश यात्रा हो सकती है। लवमेट के साथ आज मूवी देखने भी जा सकते हैं। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। जरुरतमंदों को वस्त्र दान करें, सभी परेशानियों का हल होगा।’
कर्क-आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आज आपका झुकाव कुछ हद तक आध्यात्मिकता की ओर रहेगा। आज किसी धार्मिक गतिविधि में शामिल भी हो सकते हैं। इस राशि के छात्र पढ़ाई की योजना में बदलाव कर सकते हैं। आज आप अपने पार्टनर के लिए सरप्राईज पार्टी प्लान कर सकते हैं, इसके अलावा आज किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा ना लगाएं, इससे आपको पैसों का नुकसान हो सकता है। किसी को दिया धन कही फंस भी सकता है। सेहतमंद बने रहने के लिए डेली वॉक करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें, समस्याएं दूर होगी।’
सिंह-आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आज आपके जीवन में नई उर्जा का संचार होगा। इस राशि के लोग अगर नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उनके लिए आज का दिन शुभ है। आज किसी पुराने दोस्त से मुलाकात भी हो सकती है। आपकी नए कार्यों में रूचि बढ़ेगी। आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे। आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा। वकीलों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है। आज कोई जरुरी केस आपके पक्ष में रहेगा। हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाएं, सारे काम पूरे हो जायेंगे।’
कन्या-आज आपका दिन बहुत बढ़िया रहेगा। पारिवारिक कामों को करने में घर के सभी सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा। आज आपका समय ज्यादातर परिवार वालों के साथ बीतेगा। हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा। कारोबार में बड़ी सफलता भी मिलेगी। आपको नौकरी में प्रमोशन भी मिल सकता है। सेहत से जुड़ी परेशानियाँ आज समाप्त हो जाएगी, जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे। माँ दुर्गा को लाल चुन्नी चढ़ाएं, सभी दुखों का निवारण होगा।’
तुला-आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आज आपके सामने से कुछ नए अवसर निकल सकते है। आज किसी तरह के व्यावसायिक लेन-देन से सावधान रहें। किसी जरुरी काम में थोड़ी भूल-चूक हो सकती है। अगर आप कहीं परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आखिर में प्लान टल भी सकता है। शाम को घर पर पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। मीठे चावल जरुरतमंदों में दान करें, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी।’
वृश्चिक-आज का दिन शानदार रहने वाला है। आज आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। इस राशि वालों का बिजनेस सामान्य रहेगा। आज आप सामने आई चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। आज आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। आज आपको अपनी पिछली किसी गलती का एहसास होगा। इस राशि के लोग किसी अजनबी व्यक्ति पर भरोसा ना करें। आज छात्रों को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। हनुमान जी के दर्शन करें, इंटरव्यू में सफलता हासिल होगी।’
धनु-आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आज आपका दिन यात्रा करने में बीतेगा और ये यात्रा ऑफिस के काम से रिलेटेड हो सकती है। आज किसी दूर के रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। आज इस राशि के इंजीनियर्स के लिए दिन फायदेमंद रहेगा । किसी कंपनी से जॉब के लिए ईमेल आ सकती है। आज का दिन स्टूडेंट्स के लिए अच्छा रहेगा। लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल है। आज आपके आर्थिक पक्ष में स्थिरता रहेगी। शंकर जी को जल अर्पित करें, सभी काम बनेंगे।’
मकर-आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आज घरेलू चीजों को खरीदने पर आपके थोड़े अधिक पैसे खर्च हो सकते हैं। आज आपको रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से आपको मंजिल हासिल होगी । राजनीति के क्षेत्र में आज आप सक्रीय भूमिका निभाएंगे। काम की अधिकता के चलते थोड़ी परेशानी हो सकती है। शाम को जीवनसाथी के सहयोग से आपकी परेशानी थोड़ी कम होगी। आज लोगों की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। व्यापारियों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। गौरी- गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं, आपकी मनोकामना पूरी होगी।’
कुंभ-आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। आज खुशियों की बारिश कभी भी हो सकती है, जिससे घर में खुशी का माहौल बनेगा। आज बड़ों की मदद से आपके आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। स्वास्थ्य आज फिट रहेगा। इस राशि के अविवाहितों को आज विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के विवाहित लोग आज किसी रेस्टोरेंट में डिनर का प्लान भी बना सकते हैं। माता सरस्वती का विधि-विधान से पूजन करें, आपकी मनोकामना पूरी होगी।’
मीन-आज आपका दिन अच्छा रहेगा। कई दिनों से आपकी तरक्की में आ रही रुकावटें आज दूर हो जायेगी। इस राशि के बिल्डर्स को आज धन लाभ होगा , आज नया कॉन्ट्रैक्ट भी मिल सकता है। परिवार में आज सुख शांति का माहौल रहेगा। कई दिनों से बनाई हुई योजनाएँ आज पूरी हो जाएगी। बच्चों की सफलता से आज खुद को गौरवान्वित महसूस करेंगे। लवमेट के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। आज किसी अनजान पर भरोसा ना करें। आज आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। देवी माँ को गुड़ चढ़ाएं, आपकी सुख समृद्धि में वृद्धि होगी ।