स्रोत: ANI

मध्य प्रदेश सरकार ने JEE और NEET के परीक्षार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था बच्चों को ब्लॉक और जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए की गई है। इसके लिए छात्रों को 181 नंबर पर संपर्क करना होगा या फिर http://mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्टर करना होगा। छात्र 31 अगस्त से इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। सरकार की तरफ से परिक्षार्थियों के लिए मुफ्त परिवहन की गई है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘JEE/NEET 2020 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले मेरे प्यारे बच्चों ब्लॉक/जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक जाने की मैंने नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है। इस सुविधा का लाभ आप 31 अगस्त से 181 पर संपर्क कर या http://mapit.gov.in/covid-19 पर रजिस्टर कर प्राप्त कर सकते हो।’