स्रोत: एनबीटी

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड की पीड़िता के परिवार से मिलने गए आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आप विधायक कुलदीप कुमार पर महामारी एक्ट अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है। यह जानकारी हाथरस के पुलिस अधीक्षक ने दी है। दरअसल, कोंडली से विधायक कुलदीप कुमार पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद हाथरस में पीड़िता के परिवार से मुलाकात की, जबकि वह 29 अक्टूबर को ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।