स्रोत : पत्रिका

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है। संजय सिंह पर मुकदमा दर्ज होने पर उनका बयान आया है। संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं आज उत्तर प्रदेश की जनता से यह वादा करता हूं कि 9 क्या अगर यह 900 मुकदमे भी कर लें तो मैं जन सरोकार की राजनीति नहीं छोड़ूंगा। इस ‘अघोषित आपातकाल’ में आप सभी का सहयोग जरूरी है, आपका सहयोग ही तानाशाही के अंत का कारण बनेगा। इस सम्बंध में मैंने राज्‍यसभा के सभापति महोदय (उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू) को चिट्ठी भी लिखी है।

 

संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा- मैं भी उत्तर प्रदेश का बेटा हूं। यहीं की मिट्टी में पला बढ़ा और यहीं का पानी पीया। यहां का हर घर मेरा घर है और बच्चा-बच्‍चा मेरा परिवार है।अतः यहां की समस्याओं पर बोलने और सरकार से सवाल पूछने का हक मुझे जनप्रतिनिधि होने से पहले यहां का निवासी होने के कारण है। उसे कोई छीन नहीं सकता।