स्वच्छता सर्वेक्षण:2020

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 की घोषणा की औऱ कुछ सफ़ाईकर्मियों से बातचीत भी की।

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर फिर एक बार स्वच्छता के मामले में पहले स्थान पर है। इस तरह से लगातार चौथी बार इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला है। वहीं देश के सबसे साफ शहरों की क्रम में गुजरात का सूरत दूसरे स्थान पर है जबकि महाराष्ट्र का नवी मुंबई तीसरे पायदन पर है।

वहीं सबसे स्वच्छ कैंट एरिया के रूप में जालंधर कैंट पहले स्थान पर रहा औऱ गंगा किनारे सबसे स्वच्छ शहरों में वाराणसी ने बाजी मारी है।