कोरोना महामारी के दौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार विभिन्न माध्यमों से जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रयासरत है परिषद् सोशल मीडिया टीम, मेडिकल टीम और फिजिकल टीम ऐसे तीन प्रकार की टीम बनाकर जरूरतमंदों की सहायता में प्रयासरत है। इसी के तहत आज विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाए जा रहे भोजन वितरण कार्यक्रम मे जरूरतमंदों को लखनऊ महानगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर भोजन वितरण किया गया, विद्यार्थी परिषद अवध प्रांत के संगठन मंत्री घनश्याम शाही ने बताया कि विद्यार्थी परिषद महामारी की शुरुआत से ही पूरे देश में जरूरतमंदों की सहायता में लगी हुई है अवध प्रांत के सभी जिलों में एवं लखनऊ में भी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि युवा पीढ़ी आगे आकर इस महामारी के दौर में जरूरतमंदों की मदद कर समाज का हौसला बढ़ाएं, उन्होंने कहा कि विपत्ति के समय ही वीर पुरुष की पहचान होती है उन्होंने आग्रह किया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान अवश्य करें ताकि अनेकों लोगों की जान बचाई जा सके जो व्यक्ति कोरोना की लड़ाई जीत चुके हैं वे प्लाज्मा दान अवश्य करें।

महानगर सहमंत्री अधीश श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ महानगर के द्वारा सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा जरूरतमंदों की सहायता के लिए विद्यार्थी परिषद सदैव तत्पर है जरूरतमंद एबीवीपी के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके भी मदद ले सकते हैं।
इस दौरान प्रमुख रूप से अभाविप के अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय कार्य संयोजक राहुल वाल्मिकी, लखनऊ विभाग संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, राहुल जौहरी, तुषार कनौजिया, आशुतोष सिंह, अनंत पांडेय, अनुज श्रीवास्तव, रवीन्द्र यादव, राजकुमार यादव आदि कार्यकर्ता सेवा-कार्य मे उपस्थित रहे।