समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर हमला बोला है। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा कि भारत सरकार खुद को ठेका पर रख दे और विश्व-भ्रमण पर निकल जाए।
अखिलेश ने कहा कि भाजपा खुलेआम अपनों को लाने के लिए पिछला दरवाजा खोल रही है और जो अभ्यर्थी सालों-साल मेहनत करते हैं उनका क्या। उसी ट्वीट की प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब खुद को भी ठेके पर देकर विश्व भ्रमण पर निकल जाए। वैसे भी उनसे देश नहीं संभल रहा है।
उल्लेखनीय है कि बीते 05 फरवरी को वित्त मंत्री ने ट्वीट करके संविदा पर होने वाली संयुक्त सचिव और निदेशक पदों की रिक्तियों की जानकारी साझा की थीं। उन्होंने लिखा है कि संविदा के आधार पर संयुक्त सचिव स्तर और निदेशक स्तर के पदों पर वैकेंसी है। इच्छुक अभ्यर्थी 06 फरवरी, 2021 से 22 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इसी ट्वीट पर सपा प्रमुख अखिलेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आपको बता दें कि बजट पेश होने के बाद से ही निजीकरण को लेकर भारत सरकार पर हमले हो रहे हैं।