शांभवी शुक्ला

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। वही ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपाल दास कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।

इसके साथ हैं अतिथियों का आगमन जारी है। आंदोलन के प्रमुख भागीदारी निभाने वाली साध्वी नितंबला भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा योग गुरु स्वामी रामदेव भूमि पूजन स्थल पर पहुंच चुके हैं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कुछ ही देर में अयोध्या पहुंचने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री के स्वागत में साकेत महाविद्यालय के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए जाएंगे। जहां 1 घंटे का पूजन होगा। प्रधानमंत्री 300 किलो का घंटा भी बजाएंगे।