प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 12:44 और आठ सेकेण्ड के शुभ मुहूर्त पर शिलान्यास और भूमि पूजन किया।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले 9 शिलाओं का पूजन किया था जिसपर राम नाम लिखा था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अशोक सिंघल के बड़े भी के बेटे पवन सिंह और नृपेन्द्र मिश्र और उनकी पत्नी भी पूजन में मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री का आज का कार्यक्रम:
5 अगस्त की सुबह दिल्ली से प्रस्थान
– 9:35 बजे दिल्ली से उड़ेगा विशेष विमान
– 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग
– 10:40 बजे हेलीकॉप्टर से अयोध्या के लिए प्रस्थान
– 11:30 बजे अयोध्या साकेत कॉलेज के हेलीपैड पर लैंडिंग
– 11:40 बजे हनुमान गढ़ी पहुंच कर 10 मिनट दर्शन-पूजन
– 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने का कार्यक्रम
– 10 मिनट में रामलला विराजमान का दर्शन-पूजन
– 12:15 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधारोपण
– 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ
– 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना
– 1.10 बजे नृत्यगोपाल दास वेदांती जी सहित ट्रस्ट कमेटी से करेंगे भेंट
– 2:05 बजे साकेत कॉलेज हेलीपैड के लिए प्रस्थान
– 2:20 बजे लखनऊ के लिए उड़ेगा हेलीकॉप्टर